बचपन से उम्रभर साथ निभाती है माँ
अपने आँचल में छुपाकर हर मुश्किल से बचाती है माँ
अपने आँचल में छुपाकर हर मुश्किल से बचाती है माँ
बोलना व चलना सिखाती है माँ
इसीलिए पहली गुरु कहलाती है माँ
अच्छे स्कूल व शिक्षा दिलवाते हैं बाबा
अपनी नसीहतों से हर आने वाली आंधी से बचाते हैं बाबा
अपने गुस्से के पीछे का प्यार छुपाते हैं बाबा
इसीलिए सबसे कठोर कहलाते हैं बाबा
स्कूल में माँ की तरह ख़याल रखती हैं अध्यापिका
मुझे हर अच्छे व बुरे दोस्त में फर्क करना सिखाती हैं अध्यापिका
मेरी ग़लतियों को नज़रअंदाज़ न करके मुझे एक सही राह दिखाती हैं अध्यापिका
इसीलिए सबसे अच्छी दोस्त और माँ का दूसरा रूप कहलाती है अध्यापिका
कॉलेज में नई दुनिया, नए लोग, और नई आज़ादी से मैं कहीं भटक ना जाऊँ इसीलिए मुझे मेरे दायरें में रहना सिखाते हैं मेरे अध्यापक
हर सही व ग़लत के बीच में अंतर करना सिखाते हैं मेरे अध्यापक
इसीलिए बाबा का दूसरा रूप कहलाते हैं अध्यापक
और मैं हर उस शख़्स की शुक्रगुज़ार हूँ जो मुझे कुछ नया सिखा जाते हैं हर रोज़
क्योंकि गुरु की भूमिका निभा जाते हैं वे लोग।।
आप सभी को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।
अच्छे स्कूल व शिक्षा दिलवाते हैं बाबा
अपनी नसीहतों से हर आने वाली आंधी से बचाते हैं बाबा
अपने गुस्से के पीछे का प्यार छुपाते हैं बाबा
इसीलिए सबसे कठोर कहलाते हैं बाबा
स्कूल में माँ की तरह ख़याल रखती हैं अध्यापिका
मुझे हर अच्छे व बुरे दोस्त में फर्क करना सिखाती हैं अध्यापिका
मेरी ग़लतियों को नज़रअंदाज़ न करके मुझे एक सही राह दिखाती हैं अध्यापिका
इसीलिए सबसे अच्छी दोस्त और माँ का दूसरा रूप कहलाती है अध्यापिका
कॉलेज में नई दुनिया, नए लोग, और नई आज़ादी से मैं कहीं भटक ना जाऊँ इसीलिए मुझे मेरे दायरें में रहना सिखाते हैं मेरे अध्यापक
हर सही व ग़लत के बीच में अंतर करना सिखाते हैं मेरे अध्यापक
इसीलिए बाबा का दूसरा रूप कहलाते हैं अध्यापक
और मैं हर उस शख़्स की शुक्रगुज़ार हूँ जो मुझे कुछ नया सिखा जाते हैं हर रोज़
क्योंकि गुरु की भूमिका निभा जाते हैं वे लोग।।
आप सभी को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।
Dusro se apni thinking or point of view show karne Vali lekhika ji ko bhi teachers' day ki Hardik shubkamnaye❤️
ReplyDelete