चलो आज सड़क की सुरक्षा की बात करते है अरे! वोही सड़क जिस पर तुम अपने दोस्तों के साथ रेस लगाया करते हो रेड लाइट को तोड़ने का थाना करते हो ग्रीन लाइट का वेट तो तुम कर नहीं सकते तो ट्रैफिक रूल्स ब्रेक तुम किया करते हो याद आई वो सड़क? जिस पर ड्रिंक एंड ड्राइव यानि पीकर गाड़ी चलाना मना है लेकिन तुम्हे तो रूल ब्रेकर्स का ज़िमा उठाना है यह वोही सड़क है जो तुम्हे अपनी ज़िदगी को जीने का सही सलीखा अपने रूल्स और सेफ्टी से सिखाया करती है लेकिन तुम तो हर रूल तोड़ने के बाद दूसरो को दोषी दिखाया करते हो क्योकि यह तो तुम्हारे बाप की सड़क है सिर्फ यही गीत तो तुम गया करते हो दूरभाष यंत्र यानि मोबाइल फ़ोन पर बात करते वक़्त गाड़ी चलाने का नया फितूर तुम पर सवार है, सेल्फी लेना वीडियो बनाना तो कभी कभी किकी चैलेंज को अपनाना और इसी तरह अपनी ज़िदगी गवाना शायद तुम्हारा नया अभियान है जैसे दुम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है यानि स्मोकिंग इस इंजूरियस टू हैल्थ ठीक उसी तरह नॉइज़ ...